राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Drug Smuggler Arrested in Bhilwara : अवैध पिस्टल, 22 जिंदा कारतूस और 222 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार - Opium sawdust smuggler arrested in Bhilwara

भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने देशी पिस्टल व 22 जिंदा कारतूस सहित 222.300 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा की तस्करी (Opium sawdust smuggler arrested in Bhilwara) करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस नाकाबंदी को गच्चा देने का प्रयास किया और पुलिस को दूर तक दौड़ाया.

Drug Smuggler arrested in Bhilwara
ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2022, 9:05 PM IST

भीलवाड़ा.मांडलगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से 222 किलो अफीम डोडा चूरा, अवैध पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, आज गश्त के दौरान डाक बंगला चौराहे पर नाकाबंदी के समय लाडपुरा की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज गति से आती दिखाई दी. नाकाबंदी को देख चालक ने कार की गति बढ़ा दी और होडा गांव की तरफ भाग निकला. थानाधिकारी ने मय जाप्ता कार का पीछा किया. कार चालक ने पुलिस को खूब दौड़ाया और आखिर में एनएच 756 पर कार खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगा.

पढ़ें:नाकाबंदी के दौरान जब्त हुआ 104 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा

इसी दौरान पीछा कर रही पुलिस ने टोंक के रहने वाले आरोपी शैतान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार (Bhilwara Police arrested drug smuggler) कर लिया. आरोपी से एक देशी पिस्टल, 22 जिंदा कारतूस सहित 222.300 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details