भीलवाड़ा.जिले में कोरोना पोजिटिव मरीज की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा की राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि आईसीएमआर से वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में कोरोना जांच किट उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. इसलिए ज्यादा सैंपल की जांच नहीं हो पा रही है.
डॉ. राजन नन्दा ने कहा कि कोरोना जांच किट की कमी होने से ज्यादा जांच नहीं हो पा रही है देश में सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. एक समय भीलवाड़ा में कोरोना की संख्या में कमी आने के बाद भीलवाड़ा एक रोल मॉडल बना था, लेकिन वर्तमान में यह संख्या दिनों दिन बढ़ रही है.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि कोरोना जब से भीलवाड़ा में दस्तक दिया है. उसके बाद राज्य सरकार की ओर से यहा लैब की स्थापना की गई है. हमारे यहां 25 अप्रैल से लैब की शुरुआत हुई है. 25 अप्रैल से अब तक 55 हजार 500 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस लैब में चित्तौड़गढ़, अजमेर, धौलपुर सहित अन्य जिलों के सैंपल भी शामिल है. उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा सैंपल की जांच होगी उतने ही ज्यादा मरीज बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें-जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे कांग्रेस विधायक, सूर्यागढ़ होटल में हो सकती है बाड़ेबंदी
लैब में प्रतिदिन 1500 से 2000 सैंपल की जांच हो रही है. सैंपल की जांच करने में 38 कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद रहता है. वर्तमान में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के सैंपल की जांच हो रही है. हमारा लक्ष्य है कि जांच प्रतिदिन और बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर से सैंपल किट मिलने के बाद जांच सख्या बढ़ जाएगी. जांच कीट की कुछ कमी है. इसलिए जांच का आंकड़ा नहीं बढ़ पा रहा है.