राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के बचे हुए 3 जिलों में भी जल्द खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज: डॉ. रघु शर्मा - Blood donation camp in Kumbha hostel

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने भीलवाड़ा दौरे पर रविवार को कुंभा छात्रावास में पुष्पेंद्र सिंह खैराबादी की पुण्यतिथि में शामिल हुए. इस दौरान रक्तदान शिविर में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान के बचे हुए जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

Medical and Health Minister Raghu Sharma on Bhilwara tour, पुष्पेंद्र सिंह खैराबाद की पुण्यतिथि में आयोजन
भीलवाड़ा दौरे पर चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

By

Published : Feb 21, 2021, 8:47 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने रविवार को भीलवाड़ा के कुंभा छात्रावास में प्रताप युवा शक्ति की ओर से पुष्पेंद्र सिंह खैराबाद की पुण्यतिथि में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया. उनके साथ बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा दौरे पर चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

पढ़ें:Special : साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनी...मारवाड़ी घोड़ी अरावली है साईमा की साथी

मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जीवन दान ही सबसे बड़ा दान है और यह आम आदमी रक्तदान कर यह कर सकते हैं. लोगों को खुद आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. इससे किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है. राजस्थान के सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोल दिए गए हैं और बचे हुए 3 जिलों में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रयासरत हैं. यहां पर जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की जाएगी.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आज राजस्थान काफी तरक्की कर रहा है. रक्तदान का अधिक से अधिक संग्रहण किया जा सके, इसके लिए ब्लड बैंक स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज हों, इसके लिए हमने बाकी बचे 3 जिलों में भी मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है. हर जिला मुख्यालय पर 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज हम खोल चुके हैं. 16 जिले में पहले से ही थे और यहां पर भी जल्द ही कॉलेज खोलने की घोषणा की जाएगी.

मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा कि हम राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्र के हर एक विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल सीएचसी बना रहे हैं. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं दूसरी तरफ बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि रक्तदान शिविर से पुष्पेंद्र सिंह खैराबाद को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है. युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details