राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएफआई का प्रदेश में इलाज अब हम करेंगे: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

भीलवाड़ा में युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में जारी धरने में शामिल होने के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena in Bhilwara) भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने धरने को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही करौली, जहांगीरपुरी में हमले के लिए पीएफआई को जिम्मेदार ठहराया.

Dr. Kirori Lal Meena statement on PFI
किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान

By

Published : May 11, 2022, 10:08 PM IST

भीलवाड़ा.भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को (Kirori Lal Meena in Bhilwara) भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में मंगलवार शाम आदर्श तापड़िया नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने गहलोत सरकार (Kirori Lal Meena target gehlot government) पर निशाना साधा.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएफआई ने करौली, जहांगीरपुरी में हमला करवाया. उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि खुलेआम पीएफआई को गुंडागर्दी करने के लिए छोड़ रखा है. लेकिन पीएफआई को भाजपा व हिंदू संगठन गुंडागर्दी नहीं करने देंगे. भीलवाड़ा की धरती से हम संकल्प लेकर जाते हैं कि पीएफआई का अब हम प्रदेश में इलाज करेंगे.

किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान

पढ़ें.सीआईडी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: भीलवाड़ा में 40 लाख तो जयपुर में 10 लाख की अफीम का दूध पकड़ा...तीन तस्कर गिरफ्तार

प्रदेश में पीएफआई के जितने गुंडे हैं उसको या तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उठाकर जेल में डालें. अगर उन पीएफआई के गुंडे को मुख्यमंत्री जेल में नहीं डालते हैं तो पीएफआई नाम की चीज का राजस्थान की धरती पर पता भी नहीं चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details