राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के कहर से बचने के लिए भीलवाड़ा में डोर टू डोर किया जा रहा है सघन सर्वे

सबसे पहले कोरोना का हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर रोल मॉडल की तर्ज पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मिलकर आज से भीलवाड़ा के शहरी क्षेत्र में सघन कोविड-19 सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में 150 से अधिक दल शहर भर में डोर टू डोर जा कर आमजन से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने और कोविड-19 लक्षणों  का आकलन का रिकॉर्ड तैयार करने और  कोविड-19 गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है.

bhilwara news,  rajasthan news
कोरोना के कहर से बचने के लिए भीलवाड़ा में डोर टू डोर किया जा रहा है सघन सर्वे

By

Published : Apr 16, 2021, 4:32 PM IST

भीलवाड़ा. सबसे पहले कोरोना का हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर रोल मॉडल की तर्ज पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मिलकर आज से भीलवाड़ा के शहरी क्षेत्र में सघन कोविड-19 सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में 150 से अधिक दल शहर भर में डोर टू डोर जा कर आमजन से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने और कोविड-19 लक्षणों का आकलन का रिकॉर्ड तैयार करने और कोविड-19 गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है.

पढे़ं:पूरे देश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भय का माहौल बना हुआ है: महेश जोशी

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शहर में सबसे ज्यादा निकलने वाले क्षेत्र में कोविड-19 सघन सर्वे चलाया जा रहा है. सर्वे में स्वास्थ्यकर्मी, आशा सहयोगिनी, एएनएम कार्यकर्ता के साथ नर्सिंगकर्मी के 150 से अधिक टीम बनाई गई है. जिसमें प्रत्येक दल में दो व्यक्ति हैं, जो प्रत्येक 10 दल के बीच में एक सुपरवाइजर भी हैं.

भीलवाड़ा में डोर टू डोर सर्वे

सर्वे में शहरी क्षेत्र में हर एक घर में डोर टू डोर जाकर कोविड-19 की गाइडलाइन जानकारी देने के साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. करीब 300 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी हर घर में जाकर खांसी जुकाम, बुखार और कोविड-19 लक्षणों का आकलन करके रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं. दूसरी तरफ सर्वे करने वाले नर्सिंगकर्मी रामलाल गुर्जर ने कहा कि हम शहरी क्षेत्र के हॉटस्पॉट बने काशीपुरी क्षेत्र में सघन सर्वे कर रहे हैं. जिसमें घर-घर जाकर हम लोगों का कोविड-19 के लक्षणों का आकलन करके रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं. वहीं इसके साथ हम उन्हें कोरोना जांच करवाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details