भीलवाड़ा.राजस्थान के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हैं. इसकी शुरुआत भीलवाड़ा के निजी अस्पताल से हुई. जो अब यह आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है. जहां भीलवाड़ा के निजी अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव 16 लोगों में से 12 महात्मा गांधी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में इलाज करा रहे हैं.
पढ़ें:SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना
डॉक्टरों का वीडियो वायरल
भीलवाड़ा के डॉक्टरों की जिंदादिली की एक वीडियो इन दिनों जनता की हिम्मत बढ़ा रही है. जिसमें वो 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी.. नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नई कहानी, हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी..गाने को गाते हुए नजर आ रहे है. वहीं इसके साथ ही अन्य वीडियो में वो लोगों से अपील भी करते हुए नजर आ रहे है कि आप घरों से बाहर ना निकले, अगर आप घरों में रहेंगे तो हम इस जंग को जीत लेंगे.
डॉक्टरों ने गाया देश भक्ति गाना भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की वजह से शहर पिछले 6 दिनों से कर्फ्यू ग्रस्त है, मगर इन सबके बावजूद इन मरीजों के इलाज में लगे अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ की टीम के 8 कम्पाउंडर और 3 सफाईकर्मी लगाताक काम कर रहे हैं. गाना गाने वाले राजेश पंचोली, विजय रस्तोगी, चांदमल, दीपक सर्वा, सत्यनारायण, ओमप्रकाश, नौशाद,महावीर और ललित जीनगर कम्पाउण्डर जबकि सफाईकर्मी हीरालाल, भंवर कोली, राजेन्द्र सिंघोलिया हैं.
पढ़ें:एक्शन मोड में गहलोत सरकार, डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई
नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे है कि मरीजों की अच्छी सेवा करके उन्हें तैयार कर सकें. वहीं नर्सिंगकर्मी ममता कहती है कि इस संकट में हम दिन-रात लगे हुए और 7 दिन से अपने घर भी नहीं गए. हम विश्वास है कि हम जल्द इस महामारी पर काबू पा लेगें.