भीलवाड़ा.अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. जहां भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में जिले के प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने प्रस्तावित निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची में युवाओं के नाम अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर को कहा कि तमाम बीएलओ को घर-घर भेजें जिससे अधिक से अधिक युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ सकें.
जहां संभागीय आयुक्त भीलवाड़ा के सर्किट हाउस पर पहुंचने पर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने अगवानी की. उसके बाद भीलवाड़ा सर्किट हाउस में जिले के प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने मतदाता सूची में अधिक से अधिक युवाओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए.
बैठक के बाद संभागीय आयुक्त ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज हमने राजनीतिक दलों के साथ बैठक ली है. जिसमें मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने के दौरान राजनीतिक दलों को कोई समस्या तो नहीं आ रही है इसको लेकर हमने चर्चा की. बैठक में जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि और तहसीलदार को मौके पर भेजें. वहीं स्कूल में जो बीएलओ हैं उनको डायरेक्शन दे कि वह घर घर जाकर जितने भी मतदाता सूची से नाम वंचित है उनके नाम जुड़वाएं. वहीं, कोरोना को लेकर कहा कि मैं तमाम जिले वासियों से अपील करती हूं कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. जिससे भीलवाड़ा जिले से कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.