राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश से गठित जिला स्तरीय टीम ने महात्मा गांधी चिकित्सालय का किया निरीक्षण - भीलवाड़ा न्यूज

राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से गठित 3 सदस्यों की टीम ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं और ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अस्पताल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की.

mahatma gandhi hospital bhilwara,  rajasthan highcourt
राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश से गठित जिला स्तरीय टीम ने महात्मा गांधी चिकित्सालय का किया निरीक्षण

By

Published : May 5, 2021, 10:33 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा जिला स्तरीय गठित 3 सदस्य टीम ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं और ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अस्पताल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की. टीम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेंद्र कुमार दवे, बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया सहअध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीमाली और बार एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ को शामिल किया गया. वहीं अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ और आरसीएचओ संजीव शर्मा मौजूद रहे.

पढ़ें: राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री

कमेटी ने कोविड-19 वार्डों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमेटी ने वार्डों में अनाउंसमेंट के जरिए इलाजरत मरीजों से समस्या और खाना समय पर मिलता है या नहीं इसके बारे में पूछा और मरीजों को आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेंद्र कुमार दवे ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने जनहित याचिका में आदेश दिया कि एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए जो अस्पतालों का निरीक्षण करके रिपोर्ट भेजेगी.

टीम ने कोविड-19 परफॉर्मेंस, सीसीटीवी कैमरे, ऑक्सीजन प्लांट व सफाई सिस्टम, हेल्थ प्रोडक्ट एडमिशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. कमेटी ने बताया कि हर 15 दिन में यहां से प्राप्त रिपोर्ट राजस्थान हाईकोर्ट में भेजेंगे. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी की टीम द्वारा निरीक्षण से हमें संम्बल मिला है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हमने हर एक वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details