राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, केंद्र सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चा

केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर विस्तार से चर्चा की गई.

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक , District level review meeting, भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara latest news,

By

Published : Oct 14, 2019, 11:03 PM IST

भीलवाड़ा.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर विस्तार से चर्चा हुई. बता दें कि बैठक की अध्यक्षता भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र सांसद सुभाष बहेड़िया ने की.

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन

इस दौरान बहेड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले में बदहाल सड़कों और पेयजल योजनाओं में काम की धीमी गति की समस्या का मुद्दा रहा जिस पर निर्देश दिए गए.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित करके फीडबैक लिया गया. जिससे आम जनता तक योजना पहुंचे और उन्हें राहत प्रदान हो सके .

यह भी पढ़ें- रामगंजमंडी में पालिका ने तड़के 4 बजे हटाए अतिक्रमण, करोड़ों की जमीन कराई मुक्त

इस दौरान बैठक में सांसद बहेड़िया के साथ जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल जाट और विधायक गोपीचंद मीणा के साथ आधा दर्जन प्रधान भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details