भीलवाड़ा.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर विस्तार से चर्चा हुई. बता दें कि बैठक की अध्यक्षता भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र सांसद सुभाष बहेड़िया ने की.
इस दौरान बहेड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले में बदहाल सड़कों और पेयजल योजनाओं में काम की धीमी गति की समस्या का मुद्दा रहा जिस पर निर्देश दिए गए.