राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्रभारी सचिव ने आमजन की सुनी समस्याएं - भीलवाड़ा खबर

भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ. जहां जिला कलेक्टर ने जिले से आए फरियादियों की फरियाद सुन तुरंत निराकरण के निर्देश दिए.

public hearing in bhilwara, भीलवाड़ा खबर

By

Published : Aug 8, 2019, 7:18 PM IST

भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ है. जिसमें जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिले से आए फरियादियों की फरियाद सुन कर तुरंत निराकरण के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

भीलवाड़ा के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन हुआ. जहां जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी अब नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने, खेल क्षेत्र में नई पारी का आगाज

जनसुनवाई में आए फरियादी नवीन जोशी ने ईटीवी भारत पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार समस्याओं के निवारण के लिए जनसुनवाई का आयोजन करती है लेकिन उन्होंने 5 साल में लगभग 100 शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक उनकी एक भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ. देखना होगा कि भीलवाड़ा जिले में जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए फरियादियों की फरियाद सुनी जाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details