राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमजन की मदद के लिए सरकार की फ्लैग शिप योजना जल्द धरातल पर करें लागू : गोपाल लाल बिरडा

भीलवाड़ा के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजना के काम तुरंत प्रभाव से धरातल पर लागू करें. जिससे आमजन को राहत मिल सके.

District level officials took weekly review meeting,  जिला स्तरीय अधिकारियों ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
जिला स्तरीय अधिकारियों ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 9, 2019, 2:14 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सरकार की फ्लैगशिप योजना को धरातल पर तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए.

जिला स्तरीय अधिकारियों ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

साथ ही कहा कि आमजन को किसी प्रकार से वाजिब काम के लिए भटकना नहीं पड़े और उनका तुरंत निस्तारण किया जाए. जिससे उनको जिला स्तर पर चक्कर नहीं काटने पड़े. वहीं कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को हाल ही में रबी की फसल की बुवाई में यूरिया की कमी नहीं आए इसको लेकर अधिकारियों को समुचित व्यवस्था में यूरिया खाद गोदाम में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः Reality Check: जयपुर की चांदपोल अनाज मंडी में दिल्ली जैसी घटना हुई तो मच जाएगी त्राहि-त्राहि, नहीं हैं पुख्ता इंतजाम

वहीं बैठक में चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान को जिले में मौसम परिवर्तन के साथ मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक दवाइयों के भंडारण के निर्देश दिए. अब देखना यह होगा के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेने के बाद धरातल पर अधिकारी प्रभावी रूप से काम करते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details