भीलवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले चरण में जिले की जहाजपुर, कोटडी, बिजोलिया और मांडलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के लिए सोमवार को मतदान होगा. मतदान दलों को रविवार भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष चौकसी इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न करवाने हैं. साथ ही प्रशिक्षण समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले की चार पंचायत समितियों में सोमवार को मतदान होगा. जिसे लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है.
पढ़ेंःपंचायत राज चुनाव: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया प्रचार
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न करवाना ही निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है. मतदान के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. साथ ही मतदान केंद्रों से दूर 200 मीटर पर कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस मोबाइल टीम को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं और जिला पुलिस अधीक्षक दौरा करेंगे. इस बार चारों पंचायत समितियों में 628 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्र में 4 लाख 46 हजार 639 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.