भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 17 अप्रैल को मतदान हुआ था और 2 मई को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतों की गणना होगी. आज मतगणना स्थल का जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा पहुंचे. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतगणना संपन्न करवाई जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी की निरीक्षण पढ़ें:कोरोना का रेल पर भी असर: कम यात्री भार के चलते पांच ट्रेनें रद्द, यहां देखें सूची
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. 2 मई को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. चुनाव मैदान में भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी सहित आठ उम्मीदवार हैं. इनके भाग्य का फैसला 2 मई को होगा. मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लेने आज जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे, जहां व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद एम नकाते ने बताया कि कोविड-19 के परिपेक्ष में उच्चतम न्यायालय व निर्वाचन विभाग के आदेश अनुसार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही काउंटिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इसके लिए चुनाव कर्मी व मीडिया कर्मी को भी rt-pcr रिपोर्ट या जिसके वैक्सीनेशन हो गया है उनकी रिपोर्ट लानी होगी. तभी मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही मतगणना कक्ष के पास दो ऑक्सीजन के सिलेंडर रखे बेड बनाए हैं. व एक आइसोलेशन सेंटर बनाया है जिसमें डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी मौजूद रहेंगे. मतगणना केन्द्र के अंदर भीड़ ज्यादा ना हो व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो इसका ध्यान रखते हुए मतगणना की विशेष व्यवस्था की है जिसके लिए दो बड़े हॉल बनाए गए हैं. प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल पर रविवार सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. इस बार 387 ईवीएम से मतगणना होगी.