भीलवाड़ा.जिले के समस्त क्वॉरेंटाइन सेंटर का जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट तीन दिवसीय निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से हमेशा लड़ाई करनी पड़ेगी. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने से ही कोरोना पर विजय पाया जा सकता है. इस दौरान कलेक्टर ने जिले के करेड़ा और रायपुर उपखंड क्षेत्रों का दौरा किया. इस बीच उन्होंने क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों को किए गए होम क्वॉरेंटाइन व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर्स जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था में लगे अधिकारियों से कहा कि इलाके में महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा है. इनसे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सैंपलिंग और क्वॉरेंटाइन पर जोर देना होगा. विशेषकर होम क्वॉरेंटाइन पर सख्त नजर रखनी होगी और उनके पड़ोसियों को भी इस बाबत जागरूक करना होगा. इसके साथ ही प्रवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से अनुमोदित आयुर्वेदिक चूर्ण और होम्योपैथिक दवा देने के निर्देश दिए.