भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने डीएमएफटी के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फांउडेशन ट्रस्ट की ओर से जिले में स्वीकृत विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डीएमएफटी की ओर से स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाते हुए उनका भुगतान भी जल्द दिलवाया जाए.
पढ़ें:Special: दूध का कारोबार बना घाटे का सौदा, पशुपालकों की आर्थिक हालत खस्ता
जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की अनुशंषा पर विभिन्न विभागों के प्रस्तावों के आधार पर स्वीकृत प्रगतिरत कार्यो की विभागवार समीक्षा की. बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जल संसाधन विभाग आदि के कार्यो की समीक्षा की गई.