भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद स्टेडियम कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इस दौरान शहर के निजी व सरकारी स्कूल्स के बच्चों ने योग और व्यायाम का प्रदर्शन किया. इसके बाद जिले की बेटियों ने आत्मरक्षा के लिए सीखी कला का भी बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः जन गण मन : यहां आजादी के 17 साल पहले ही फहरा दिया गया था तिरंगा