राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर ने दिलवाई स्वच्छता की शपथ - Republic Day

भीलवाड़ा में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद स्टेडियम कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. शहर के निजी व सरकारी स्कूल्स के बच्चों ने योग और व्यायाम का प्रदर्शन किया.

राजस्थान न्यूज़, गणतंत्र दिवस, भीलवाड़ा न्यूज़, Rajasthan news, Republic Day, Bhilwara
कलेक्टर ने दिया स्वच्छता का संदेश

By

Published : Jan 26, 2020, 2:53 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

कलेक्टर ने दिया स्वच्छता का संदेश

समारोह में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद स्टेडियम कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इस दौरान शहर के निजी व सरकारी स्कूल्स के बच्चों ने योग और व्यायाम का प्रदर्शन किया. इसके बाद जिले की बेटियों ने आत्मरक्षा के लिए सीखी कला का भी बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंः जन गण मन : यहां आजादी के 17 साल पहले ही फहरा दिया गया था तिरंगा

समारोह में जिले के 51 लोगों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर द्वारा सम्मानित भी किया गया. सम्मानित होने वाले लोगों में प्रशासनिक और निजी क्षेत्र के कई लोग शामिल रहे.

कलेक्टर ने दिया स्वच्छता का संदेश और दिलवाई शपथ..

समारोह के अंत में कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिले को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक मुक्त करने की लोगों से अपील की. उन्होंने लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details