भीलवाड़ा.जिले में गुरुवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थाई बनाने के निर्देश देते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. बिजोलिया उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर की अगवानी की जहां कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए.
वहीं, कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार को हर 15 दिन में क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही मनरेगा कार्यों और सामुदायिक शौचालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए. जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो. पुलिस थाने के निरीक्षण के दौरान बिजोलिया थाना अधिकारी को जातिगत अवमानना के मामलों में प्रार्थी से आईडी प्रूफ लिए जाने और दुर्घटना के मामलों में एक कॉपी उपखण्ड अधिकारी को भेजे जाने के लिए आदेशित किया, ताकि एससी/एसटी प्रार्थियों और दुर्घटना पीड़ितों को समय पर सहायता राशि मिल सके.