भीलवाड़ा.प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू की घोषणा की है. जहां देश में सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में भी कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए कर्फ्यू लगाया जाएगा.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत पर अपील करते हुए कहा कि आमजन कर्फ्यू की कड़ाई से पालना करें. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके. प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार शाम प्रदेश में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की हैं. वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले में भी कर्फ्यू लगाया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 सक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसलिए आज शाम से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू की घोषणा की है. उसकी सख्ती से पालना की जाएगी. मैं आपके माध्यम से आमजन से अपील करता हूं कि सभी अपने घर में रहते हुए जो भी सावधानी रखनी है वो जरूर रखें और कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें. सभी को घर में रहते हुए सावधानी रखनी है जिससे कोरोना संक्रमण की चेन भीलवाड़ा जिले में खत्म हो सके.