भीलवाड़ा. जिले में लगातार कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे भीलवाड़ा जिले में पिछले 10 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू के दौरान भीलवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में होलसेल व खुदरा विक्रेता आवश्यक वस्तुओं का अधिक पैसा वसूल कर रहे हैं. जिसकी जानकारी मिलते ही भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने सभी से रविवार को अपील की.
कलेक्टर ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान जिले में समस्त लोगों को आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होती है. जहां इस समय समस्त थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और किराना व्यापारी तय कीमत से ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं. जिसकी सूचना हमें लगातार मिल रही है. कलेक्टर ने कहा कि मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि इस समय वह जनता के साथ धोखा नहीं करें और कालाबाजारी नहीं करें.