भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में लगातार शतक के पास यह आंकड़ा पहुंचने के करीब है. कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते लगातार जिले के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दे रहे हैं. वहीं कलेक्टर ने विभिन्न टीमों का गठन किया, जो जगह-जगह गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के चालान काट रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहा, शास्त्री नगर, आरके कॉलोनी, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस के पास पहुंची. जहां सभी जगह कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए टीम चालान बनाती दिख रही थी.