भीलवाड़ा.देश और प्रदेश में आए दिन मौसम में हो रहे बदलाव और आने वाले मॉनसून सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. भविष्य में आने वाली किसी भी आपदा से निपटने के लिए भीलवाड़ा में नियुक्त आपदा टीम कितनी तैयारी इसकी जांच परख की गई. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में इसके तहत एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े संसाधनों की जांच की गई.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए जारी बजट का व्यक्तिगत उपयोग कर आधुनिक संसाधन खरीदे गए हैं और इन संसाधनों का समय समय पर परीक्षण भी करते हैं, इसको लेकर संसाधनों की जांच के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें नए उपकरणों का जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जायजा लिया.