राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बदलते मौसम को लेकर आपदा प्रबंधन ने आयोजित की मॉक ड्रिल , जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई मॉक ड्रिल - मॉक ड्रिल का आयोजन

राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखें जा रहे हैं. बदलते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. मंगलवार को आपदा से निपटने के लिए भीलवाड़ा में नियुक्त आपदा टीम कितनी तैयारी इसकी जांच परख की गई और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े संसाधनों की जांच की गई.

राजस्थान कोरोना केस , bhilwara weather
बदलते मौसम को लेकर आपदा प्रबंधन ने आयोजित की मॉक ड्रिल

By

Published : Jun 1, 2021, 10:25 PM IST

भीलवाड़ा.देश और प्रदेश में आए दिन मौसम में हो रहे बदलाव और आने वाले मॉनसून सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. भविष्य में आने वाली किसी भी आपदा से निपटने के लिए भीलवाड़ा में नियुक्त आपदा टीम कितनी तैयारी इसकी जांच परख की गई. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में इसके तहत एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े संसाधनों की जांच की गई.

बदलते मौसम को लेकर आपदा प्रबंधन ने आयोजित की मॉक ड्रिल

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए जारी बजट का व्यक्तिगत उपयोग कर आधुनिक संसाधन खरीदे गए हैं और इन संसाधनों का समय समय पर परीक्षण भी करते हैं, इसको लेकर संसाधनों की जांच के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें नए उपकरणों का जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जायजा लिया.

आपदा प्रबंधन के सहायक लेखा अधिकारी गोपाल बांगड़ ने कहा कि नए संसाधनों प्रदर्शनी भी की गई. किसी भी स्थिति में आपदा से निपटने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस 6 लाख रुपए का ड्रोन खरीदा गया है ओर 2 बोट और कई तरह के आधुनिक उपकरण खरीदे गए हैं. इसके साथ ही आम आदमी को आपदा से बचाने के लिए काम आने वाले 60 उपकरणों को भी खरीदा गया है.

पढ़ें-जीएसटी परिषद में कांग्रेस को नहीं किया शामिल, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

इन संसाधनों के माध्यम से भीलवाड़ा आपदा टीम भविष्य में आने वाली आपदा से निपटने के लिए तैयार है जिले में किसी प्रकार की जनहानि पर पशु हानि नहीं हो इसके लिए सिविल डिफेंस के 160 स्वयंसेवी आपदा प्रबंधन के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details