राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

DGP भूपेंद्र यादव का भीलवाड़ा दौरा, कांस्टेबल ने उठाया पुलिस में लोकतंत्र नहीं होने का सवाल - पुलिस प्रशासन में लोकतंत्र नहीं

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा प्रशासन के आलाधिकारी उस समय सकते में आ गए जब एक कांस्टेबल ने पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र सिंह यादव के समक्ष पुलिस में लोकतंत्र नहीं होने का सवाल उठा दिया.

Director General of Police visits Bhilwara, bhilwara news, भीलवाड़ा न्यूज
पुलिस महानिदेशक का भीलवाड़ा दौरा

By

Published : Dec 14, 2019, 5:43 PM IST

भीलवाड़ा. पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे में संपर्क सभा के दौरान कांस्टेबल सांवरमल जाट ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि भीलवाड़ा के थानों में यदि छोटे अधिकारी से गलती हो जाती है तो उस पर उच्चाधिकारियों का दबाव ज्यादा हो जाता है.

पुलिस महानिदेशक का भीलवाड़ा दौरा

बता दें कि जिसके कारण वह अपना कार्य नहीं कर पाता है और अधिकारी को अपनी गलती भी नहीं बता पाता है. ऐसे ही मामले जिले के सदर, हनुमान नगर, शाहपुरा और कोटड़ी थानों में सामने आए हैं. इसके लिए हम मांग करते हैं कि पुलिस प्रशासन में भी लोकतंत्र स्थापित किया जाए, जिससे कि उच्च अधिकारी छोटे कर्मियों की बात सुन सके.

पढ़ेंःजयपुर: पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ेंगे जयपुराइट्स, संडे को पुलिस कप के साथ हाफ मैराथन

वहीं पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने इस संबंध में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह समाज में परिवर्तन का धोतक है. हमारा सिपाही अपने मुखिया के सामने अपनी बात नहीं रखेगा तो किसके सामने रखेगा. महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने इसे एक अच्छी शुरुआत बताई है. वहीं पुलिस की बिगड़ती छवि के सवाल पर यादव ने यह कहा कि यदि पुलिस अच्छे कार्य करेगी तो उसकी छवि अच्छी होगी. वहीं जब पुलिस गलत कार्य करेगी तो उसकी छवि भी बिगड़ती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details