भीलवाड़ा. भगवान भोले शंकर को समर्पित श्रावण-मास के पहले सोमवार को भीलवाड़ा जिले के तमाम शिवालय भोले के जयकारों से गूंज उठे. भीलवाड़ा शहर के समीप प्राचीन हरनी महादेव मंदिर में शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु सोमवार को अल्प सुबह से ही शिवालय पहुंचने (devotees gathered in Harni Mahadev temple) लगें. वहीं, भक्तों की आवक की व्यवस्थाओं को लेकर हरनी महादेव मंदिर ट्रस्ट व सेवा समिति के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं.
महादेव मंदिर ट्रस्टी महादेव जाट ने कहा कि आज सावन मास का पहला सोमवार का दिन है. सावन मास की शुरुआत से हजारों की संख्या में भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा हमने भक्तों के लिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं की है. बरसात के मौसम को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर को टिन सेट से ढक दिया गया है. श्रद्धालु अवनी पंचोली ने कहा कि आज सावन मास का पहला सोमवार है. हरनी महादेव मंदिर की प्राचीन काल से ही बड़ी मान्यता है. हम यही मनोकामना करते हैं कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण हो.