राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: सोमवती अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ का सोशल मीडिया के जरिए दर्शन... - सोशल मीडिया द्वारा दर्शन

भीलवाड़ा में सोमवती अमावस्या के मौके पर जिले के समस्त शिव मंदिरों के पट बंद हैं. जिले के प्रसिद्ध हरणी महादेव मंदिर में भक्तों को दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर के बाहर एलईडी लगाई गई है. साथ ही भोलेनाथ के भक्तों ने 'हरणी महादेव दर्शन' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है. जिसके माध्यम से भक्त भोलेनाथ का दर्शन कर रहे हैं.

Bhilwara news, Devotee visited Bholenath, social media
सोमवती अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ का सोशल मीडिया के जरिए दर्शन

By

Published : Jul 20, 2020, 4:02 PM IST

भीलवाड़ा.हरियाली अमावस्या के मौके पर जिले के प्रसिद्ध हरणी महादेव मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि मंदिर पहुंचने वाले भक्त मंदिर के बाहर एलईडी से दर्शन कर रहे हैं. वहीं घर पर रहने बाले भक्त व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए ग्रुप बनाकर दर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर भगवान भोलेनाथ का विशेष शृंगार किया गया है.

सोमवती अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ का सोशल मीडिया के जरिए दर्शन

हरणी महादेव में सोमवती अमावस्या के मौके पर जिले के समस्त शिव मंदिरों के पट बंद हैं, लेकिन जिले के प्रसिद्ध हरणी महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के भक्तों को भगवान के दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर के बाहर एलईडी लगाई गई है. साथ ही भोलेनाथ के भक्तों ने 'हरणी महादेव दर्शन' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है. फेसबुक लाइव के नाम से भी भगवान भोलेनाथ के सावन माह में प्रतिदिन दर्शन करवाए जा रहे हैं.

वहीं, काफी संख्या में भक्त लोग मंदिर पहुंच रहे हैं जो मंदिर के बाहर एलईडी से दर्शन कर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं. हरणी महादेव में भगवान भोलेनाथ का आज हरियाली अमावस्या के मौके पर विशेष श्रंगार किया गया है. जहां फल और हरी घास से भगवान भोलेनाथ का श्रंगार किया गया है, जिसको हर कोई देखकर अचंभित है.

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई शुरू, स्पीकर के वकील की तरफ से हो रही बहस

हरणी महादेव सेवा समिति के सदस्य अंकित बालिया ने बताया कि आज सावन का तीसरा सोमवार है और हरियाली और सोमवती अमावस्या का भी मौका है. यहां काफी संख्या में भक्त पहुंचते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन करवाए रहे हैं. मंदिर के बाहर एलईडी भी लगाया गया है जहां साभी भक्त दर्शन करके जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 5 तरह के फलों जिसमें आम, केला, सेव सहित हरी घास का दर्शन करवाए जा रहे हैं. भगवान भोलेनाथ के भक्तों को इस बार सावन माह में ऑनलाइन व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए दर्शन करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details