राजस्थान

rajasthan

भीलवाड़ा: परिवहन कार्यालय के बाहर GTA का प्रदर्शन, चक्का जाम करने की दी चेतावनी

By

Published : Jul 14, 2020, 10:38 PM IST

भीलवाड़ा परिवहन कार्यालय के बाहर मंगलवार को गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही परिवहन अधिकारी को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया. इसके साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
परिवहन कार्यालय के बाहर GTA का प्रदर्शन

भीलवाड़ा.जिले के गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला परिवहन कार्यालय के बाहर इस प्रदर्शन में व्यवसायियों की ओर से किया डीजल के दामों में बढ़ोतरी, वाहन फिटनेस पर अवधि वसूली और चालान बंद करने की मांग की गई है. इस दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है.

परिवहन कार्यालय के बाहर GTA का प्रदर्शन

एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने कहा कि लॉकडाउन के समय हमने सरकार के साथ मिलकर काम किया. लेकिन अब सरकार ने डीजल की दरें बढ़ाकर हमें तोहफा दिया है. इसके साथ ही जो अभी ओवरलोडिंग पर चालान काटे जा रहे हैं, उससे हमें काफी नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही वाहन फिटनेस की दरों को भी बढ़ा लिया गया है.

पढ़ें-भीलवाड़ा: आबकारी टीम ने पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब

राठौड़ ने कहा कि अगर सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं मानी जा रही है तो आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की ओर से चक्का जाम कर वाहनों की चाबियां सरकार को सौंप दी जाएगी. वहीं, दूसरी ओर जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की मांगों को राज्य और केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई जिला स्तरीय समस्या है तो उसका निदान यही कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details