भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिले के रायपुर क्षेत्र में युवती के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. कहा गया कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पिछले 2 माह पूर्व एक 20 वर्षीय युवती के अपहरण कर ले जाने के बाद आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने पुलिस और आरोपी के परिवार के खिलाफ विरोध रैली कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष राधा भारद्वाज की अगुवाई में रायपुर बस स्टैंड से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे ओर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन दिया.