राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Effect : भीलवाड़ा के कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू , सर्वे में जुटी चिकित्सा विभाग की टीम - चिकित्सा विभाग कर रहा है सर्वे

भीलवाड़ा में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है. जिसको देखते हुए शुक्रवार को कलेक्टर ने सख्ती दिखाई और शहर के कई इलाको में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

भीलवाड़ा के कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू, Curfew in some areas of Bhilwara
चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा है सर्वे

By

Published : Aug 7, 2020, 4:32 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने सख्ती दिखाते हुए शुक्रवार से शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के साथ ही कुछ इलाको में कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा है सर्वे

इस दौरान एसडीएम और चिकित्सा अधिकारी ने शहर के अधिक कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले मरीजों के क्षेत्रों और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण भी किया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में सघन सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें हर घर पर जाकर सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

एसडीएम रिया केजरीवाल ने कहा कि शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों के कारण शहर के कुछ क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. इन क्षेत्र में बाजार के साथ ही आवाजाही भी प्रतिबंध लगा दी गई है. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में सघन अभियान चलाया है. जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करके आईएलआई के पेशेंट की पहचान की जा रही है. हमारा प्रयास यही है कि कोरोना के मरीज को समय पर इलाज मिल सके, जिससे कि उनकी मृत्यु ना हो.

पढ़ेंःकोटा में कोरोना से 2 मरीजों की मौत, 8 नए संक्रमित मिले

बता दें कि भीलवाड़ा शहर में जहां अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटव मरीज निकल रहे हैं, वहां पर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. जिसमें आर के कॉलोनी, सुभाष नगर आर सी व्यास कॉलोनी, आजाद नगर और सुखाड़िया नगर सहित विजय सिंह पथिक नगर में भी लगाया गया है. वहीं भीलवाड़ा में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 922 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details