भीलवाड़ा.शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है. भीलवाड़ा में 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं जिले की सीमाओं को बंद करते हुए यहां से जो भी आने-जाने वाले नागरिक हैं. उनकी डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
जिले में 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिला कोरोना के थर्ड स्टेज में लगभग पहुंच चुका है. जिले में 28 आइसोलेशन मरीज आए, जिसमें से 25 मरीज भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल स्थित आइसोलेशन में भर्ती हैं. दो जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. एक मरीज जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है. इन सभी 28 मरीजों के सैंपल मुख्यालय भेजे गए हैं, जिसमें से अब तक 17 मरीजों की रिपोर्ट आई है. उनमें से 11 की नेगेटिव और 6 की पॉजिटिव पाई गई है.
पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों में से 3 डाक्टर और तीन कंपाउंडर हैं. जो शहर के एक निजी अस्पताल में एक साथ कार्यरत थे. उस निजी अस्पताल की आईसीयू और ओपीडी बंद की जा चुकी है. वहीं इस अस्पताल में कार्यरत 253 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. 22 फरवरी से उस अस्पताल में डॉक्टर ने 929 ओपीडी के मरीजों को देखा है. वहीं इस अस्पताल में अब तक 22 तारीख के बाद 5 हजार 580 ओपीडी में मरीज आए हैं. इन सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है.