राजस्थान

rajasthan

COVID-19 : भीलवाड़ा शहर में छठे दिन भी जारी कर्फ्यू, 3 नए मामले आने के बाद जिला कलेक्टर ने ली रिव्यू मीटिंग

By

Published : Mar 25, 2020, 3:15 PM IST

भीलवाड़ा शहर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार से ही कर्फ्यू जारी है. जहां बुधवार को छठे दिन भी शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात है. वहीं, कर्फ्यू को देखते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कलेक्ट्रेट सभागार में रिव्यू मीटिंग ली.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
भीलवाड़ा शहर में छठे दिन भी जारी कर्फ्यू

भीलवाड़ा.जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बीते शुक्रवार से ही भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया था जो छठे दिन भी जारी रहा. बुधावर को भी शहर के बाजार बंद रहे और जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. बुधवार को शहर में तीन नए मामले सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने रिव्यू मीटिंग ली.

भीलवाड़ा शहर में छठे दिन भी जारी कर्फ्यू

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर भी कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग ली है. भीलवाड़ा शहर में भी जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात है. वहीं, बता करे अगर ग्रामीण क्षेत्र की, तो यहां भी लॉकडाउन के तहत बाजार बंद नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर भी वाहनों की संख्या ना के बराबर दिखी.

पढ़ेंःCorona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

बता दें, कि जिले में अब तक 1337 टीमों ने 88275 घरों का सर्वे कर 452528 सदस्यों का सर्वे किया गया. इनमें से 2925 आईएलआई केयर गाइड लाइन अनुसार होम आइसोलेशन रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details