भीलवाड़ा. जिले में कोरोनावायरस के 13 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर से ही भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, मंगलवार को शहर पूरी तरह बंद नजर आ रहा है और जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात है. इस भयानक महामारी से निपटने के लिए जिले में 2100 चिकित्सा विभाग की टीम काम कर रही है. जहां जिले के 1 लाख 92000 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इसके साथ ही 9 लाख 49 हजार 110 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
बता दें, कि जिले में 13 कोरोनावायरस के मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतिदिन जिला कलेक्टर से हालातों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. कोरोना वायरस के मरीजों के चलते शहर में शुक्रवार दोपहर से ही अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं जिले के मांडल क्षेत्र के 9 गांवो में भी अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.