भीलवाड़ा.जिले के एक निजी अस्पताल के 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडरों के कोरोना की चपेट में आने के बाद भीलवाड़ा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. एहतियात के तौर पर भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसके चलते भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी बाजार बंद नजर आ रहे हैं.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भीलवाड़ा में कर्फ्यू का दूसरा दिन शहर में अब तक 28 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट भेजी गई है. जिसमें 11 नेगेटिव और 11 पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर शामिल हैं. वहीं, इसकी सूचना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया. जिसके बाद शुक्रवार दोपहर से ही भीलवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया गया. साथ ही जिले की सीमाओं को सील बंद कर दिया गया है.
पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में कोरोना के 6 और मरीज आए सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 23, भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू
तीन डाक्टरों ने शहर के निजी अस्पताल में 22 फरवरी से अब तक 5580 मरीजों को भी देखा था. जिसका जिला प्रशासन ने आइसोलेशन करवा दिया. कर्फ्यू के दूसरे दिन भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम के पास सभी बाजार बंद नजर आ रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा शहर का दौरा किया तो सभी बाजार बंद दिखाई दिए. वहीं, पुलिस की टीम जगह-जगह गश्त करती नजर आई. साथ ही पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घर में ही रहे.