राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : गौ भक्तों ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन की राशि का अन्य कार्यों में उपयोग करने के खिलाफ किया प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज़

भीलवाड़ा में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर गौवंश संरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले गौ भक्तों ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन की राशि का अन्य कार्यों में उपयोग करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा गया.

cow devotees protest, Protest in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज़
भीलवाड़ा में गौभक्तों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 9, 2020, 12:44 PM IST

भीलवाड़ा.राज्य सरकार गौ संरक्षण एवं संवर्धन की राशि का उपयोग अन्य कार्यों में करने जा रही है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में विरोध शुरू होता जा रहा है. वहीं, भीलवाड़ा में गौवंश संरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले गौ भक्तों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

भीलवाड़ा में गौभक्तों ने किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ें:CM गहलोत का बड़ा फैसला, लोगों से 1 महीने व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलेंगे

इस दौरान गौवंश संरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के जरिए राजस्थान स्टांप संशोधन अधिनियम में किए गए संशोधन को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई है. साथ ही गौ भक्तों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले समय में गोवंश संघर्ष समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें:अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने अजमेर कलेक्टर से की मुलाकात

गौवंश संरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य गणेश प्रजापत ने कहा है कि वर्ष 2016 में राज्य सरकार ने गौसंरक्षण संवर्धन निधि के तहत गौ ग्रास अनुदान घोषित किया था. लेकिन, अब राज्य सरकार यू-टर्न लेते हुए इस राशि को अन्यत्र लगाने की योजना बना रही है. इस कारण गौ भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. हमारी मांग है कि गौग्रास अनुदान गौशालाओं को ही दिया जाए, अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आने वाले समय में गौ भक्तों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details