भीलवाड़ा.देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज कोरोना जांच लैब से आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में 79 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं.
पढ़ें:नहीं मान रहे लोग...शादी में 100 से ज्यादा मेहमान बुलाए, प्रशासन ने मैरिज होम किया सील
जिसके बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में जितने भी मरीज आते हैं, उनके अधिक से अधिक सैंपल लिए जाए. जिससे भीलवाड़ा जिले से कोरोना की चेन खत्म हो सके.
पढ़ें:कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर पुलिस की पहल, अब WhatsApp से होगी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति की माॅनिटरिंग
साथ ही चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान को भी निर्देश दिए कि भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी रेंडम प्रणाली से सैंपल लिया जाए. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे यह संक्रमण आगे नहीं बढ़ सके. भीलवाड़ा शहर के अतिरिक्त कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर में जितने भी शादी विवाह समारोह है, उनमें जो 11 दिसंबर को विशेष विवाह समारोह है. उस दिन कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाए.