भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिसकी आज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. चुनाव मैदान में 8 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र में कॉविड नेगेटिव रिपोर्ट होने या दो बार वैक्सीनेशन होने के बाद ही मतगणना से जुड़े कर्मचारी, एजेंट व मीडिया कर्मियों को प्रवेश दिया जा रहा है. जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर कोई भी व्यक्ति एकत्रित नहीं हो, इसके लिए प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुऐ धारा 144 में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके चलते आमजन को मतगणना केंद्र के बाहर एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है. कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही मतगणना से जुड़े अधिकारी कर्मचारी को प्रवेश दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना केंद्र के अंदर एक आइसोलेशन वार्ड व दो ऑक्सीजन बेड लगाए हैं.