भीलवाड़ा. जिले में रिक्त पड़े राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कनिष्ठ सहायक के 301 पदों की भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुरू कर दी गई है. कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 301 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 6 दिनों तक की जाएगी है. जिसमें कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय में प्रति दिन 50 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. मंगलवार को हो रही 50 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में कोविड 19 के सतर्कता नियमों की पूर्णतयः पालन की जा रही है.
जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर की ओर से वर्ष 2018 में 301 कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति के लिए आदेश दिए गए थे. जिसमें परीक्षाओं के बाद इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा रही है. काउंसलिंग में सोशल डिस्टेसिंग की पालना हो, इसलिए इसे 6 चरणों में करते हुए प्रतिदिन 50 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर रहे हैं.
पढ़ें-सरकारी English Medium और Model Schools में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी वरियता