राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में कोरोना का यू-टर्न...एक दिन में मिले 4 पॉजिटिव मरीज - मिले 4 पॉजिटिव मरीज

भीलवाड़ा जिले में 12 दिन बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस से यू-टर्न लिया है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में नए चार कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं.

Corona U-turn,  4 पॉजिटिव मरीज
भीलवाड़ा में कोरोना का यू-टर्न.

By

Published : Apr 21, 2020, 11:01 AM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पोजिटिव की शुरुआत भीलवाड़ा से शुरु हुई थी. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़कर 28 पहुंच गया था. पिछले 9 अप्रैल के बाद भीलवाड़ा जिले में एक भी कोरोना पोजिटिव मरीज और नहीं बढ़ा. लेकिन मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में जिले के चार नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

भीलवाड़ा में कोरोना का यू-टर्न.

जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है. जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उन पर कड़ी नजर रखने की बात कही है. वहीं तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपने अपने क्षेत्र में होम आईसोलेसन में रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:राजस्थान में COVID- 19 किट पर सवाल!...मंत्री के बाद SMS के डॉक्टरों ने भी माना रैपिड टेस्ट किट से कोरोना जांच विश्वसनीय नहीं

जिले की सीमा पहले से ही बंद है. वहीं नए आंकड़े आने के बाद सीमाओं पर और भी ज्यादा नजर रखने के निर्देश दिए है. भीलवाड़ा शहर में पिछले 20 मार्च से कफ्यू और तीन अप्रैल से महा कर्फ्यू लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details