भीलवाड़ा.प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पोजिटिव की शुरुआत भीलवाड़ा से शुरु हुई थी. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़कर 28 पहुंच गया था. पिछले 9 अप्रैल के बाद भीलवाड़ा जिले में एक भी कोरोना पोजिटिव मरीज और नहीं बढ़ा. लेकिन मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में जिले के चार नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है. जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उन पर कड़ी नजर रखने की बात कही है. वहीं तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपने अपने क्षेत्र में होम आईसोलेसन में रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए.