राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः वन विभाग का दफ्तर रविवार तक लॉक, अफसर कर रहे वर्क फ्रॉम होम

देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में वर्तमान में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां भीलवाड़ा वन विभाग के 17 में से 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को सैनिटाइज करवा कर लॉक कर दिया गया है. वहीं विभागीय काम उप वन संरक्षक घर से ही इंटरनेट के जरिए कर निपटा रहे हैं.

भीलवाड़ा वन विभाग,  भीलवाड़ा में कोरोना हॉटस्पॉट,  भीलवाड़ा में कोरोना,  bhilwara news,  rajasthan hindi news,  rajasthan news,  etvbharat news, corona in bhilwara
लगा कोरोना लॉक

By

Published : Aug 27, 2020, 1:53 PM IST

भीलवाड़ा.देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही भीलवाड़ा वन विभाग के कार्यालय में भी कोरोना ने दस्त दे दी है. जिससे वन विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी भी काफी सहमे हुए हैं.

रविवार तक के लिए किया कार्यालय लॉक

भीलवाड़ा वन विभाग के कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद पूरे कार्यालय को सैनिटाइज करवाने के बाद सील कर दिया गया है. जहां यह कार्यालय रविवार तक बंद रहेगा और सोमवार को आमजन के काम वापस सुचारू रूप से हो पाएंगे. वहीं विभागीय काम उप वन संरक्षक घर से ही इंटरनेट के माध्यम से निपटा रहे हैं.

पढ़ेंःCOVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 633 नए केस, कुल आंकड़ा 75 हजार के पार, अबतक 998 मौतें

ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा वन विभाग के कार्यालय पहुंची, जहां कार्यालय के बाहर मौजूद गार्ड रामेश्वर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यहां 9 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है. जो भी यहां आम जन और शहरवासी काम के लिए आते हैं, उनको मैं बाहर से ही सोमवार को आने के लिए कहता हूं. अब देखना यह होगा आखिर भीलवाड़ा से कोरोना संक्रमण की चेन कब खत्म होती है.

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 633 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 6 मरीजों की मौत के बाद कुल मौत का आंकड़ा 998 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details