राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : कोरोना संक्रमण का आंकड़ा गिरा...जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की सांस

भीलवाड़ा से राहत की खबर आ रही है. यहां कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिर रहा है. जिले में शनिवार को 93 संक्रमित मरीज सामने आए.

Corona infection data dropped in Bhilwara
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

By

Published : May 22, 2021, 8:00 PM IST

भीलवाड़ा. जिले भर में कोरोना के 93 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में 910 लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में ये मामले सामने आए. पिछले 7 मई से अब तक के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक जिले भर में करीब 4254 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2346 केस एक्टिव हैं.

राज्य सरकार की ओर से लगाए सख्त लॉकडाउन का असर अब सामने आने लगा है. बीते 15 दिनों में भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण 66.67 प्रतिशत घटा है. निरंतर कम हो रही कोरोना रोगियों की संख्या राहत देने वाली साबित हो रही है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पंद्रह दिन के आंकड़े बताते हैं कि 7 मई को जिले की पॉजीटिविटी रेट 37.22 प्रतिशत थी. यानी हर सौ कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल की जांच में 37 व्यक्ति संक्रमित आ रहे थे. इसमें निरंतर कमी होती गई. 11 मई को यह रेट गिरकर 11.03 फीसदी पर आ गई. इसके बाद 12 मई से फिर बढ़ने लगी, जो 21.99 से बढ़ते हुए 26.68 तक जा पहुंची.

पढ़ें-राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

फिर निरंतर गिरने का क्रम शुरू हुआ, जो लगातार बना हुआ है. 18 मई तो नए कोरोना रोगियों का प्रतिशत गिरकर 5.75 हो गया था. यह 19 मई को 16.61 फीसदी हुआ. फिर 21 मई की रिपोर्ट में यह 12.39 पर जा पहुंचा. हालांकि दो दिन में इसमें कुछ वृद्धि हुई पर 15 दिन के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो कोरोना संक्रमितों की दर 66 प्रतिशत गिर गई. ये आंकड़े राहत देते हैं.

जिले में 7 मई से अब तक कोरोना के 4254 मामले कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. इनमें से 28547 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. रिकवरी रेट 90.70 फीसदी है. हालांकि 732 मरीज कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी हार गए.

भीलवाड़ा में मई माह से अब तक का आंकड़ा
तारीख संक्रमित
1 मई 535
2 मई 503
3 मई 360
4 मई 505
5 मई 390
6 मई 487
7 मई 778
8 मई 355
9 मई 521
10 मई 501
11 मई 165
12 मई 311
13 मई 38
14 मई 306
15 मई 262
16 मई 201
17 मई 203
18 मई 69
19 मई 245
20 मई 104
21 मई 101
22 मई 93

ABOUT THE AUTHOR

...view details