भीलवाड़ा : कोरोना संक्रमण का आंकड़ा गिरा...जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की सांस
भीलवाड़ा से राहत की खबर आ रही है. यहां कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिर रहा है. जिले में शनिवार को 93 संक्रमित मरीज सामने आए.
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
By
Published : May 22, 2021, 8:00 PM IST
भीलवाड़ा. जिले भर में कोरोना के 93 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में 910 लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में ये मामले सामने आए. पिछले 7 मई से अब तक के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक जिले भर में करीब 4254 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2346 केस एक्टिव हैं.
राज्य सरकार की ओर से लगाए सख्त लॉकडाउन का असर अब सामने आने लगा है. बीते 15 दिनों में भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण 66.67 प्रतिशत घटा है. निरंतर कम हो रही कोरोना रोगियों की संख्या राहत देने वाली साबित हो रही है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पंद्रह दिन के आंकड़े बताते हैं कि 7 मई को जिले की पॉजीटिविटी रेट 37.22 प्रतिशत थी. यानी हर सौ कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल की जांच में 37 व्यक्ति संक्रमित आ रहे थे. इसमें निरंतर कमी होती गई. 11 मई को यह रेट गिरकर 11.03 फीसदी पर आ गई. इसके बाद 12 मई से फिर बढ़ने लगी, जो 21.99 से बढ़ते हुए 26.68 तक जा पहुंची.
फिर निरंतर गिरने का क्रम शुरू हुआ, जो लगातार बना हुआ है. 18 मई तो नए कोरोना रोगियों का प्रतिशत गिरकर 5.75 हो गया था. यह 19 मई को 16.61 फीसदी हुआ. फिर 21 मई की रिपोर्ट में यह 12.39 पर जा पहुंचा. हालांकि दो दिन में इसमें कुछ वृद्धि हुई पर 15 दिन के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो कोरोना संक्रमितों की दर 66 प्रतिशत गिर गई. ये आंकड़े राहत देते हैं.
जिले में 7 मई से अब तक कोरोना के 4254 मामले कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. इनमें से 28547 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. रिकवरी रेट 90.70 फीसदी है. हालांकि 732 मरीज कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी हार गए.