राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, एक बार फिर कोरोना हॉटस्पॉट बन सकता है भीलवाड़ा

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते एक बार फिर भीलवाड़ा कोरोना हॉट स्पॉट बनने की कगार पर है. बाजारों में लोग खुलेआम कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन भी गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. ईटीवी भारत ने बाजारों की हालत का जायजा लिया. देखें...

Bhilwara Corona News, violation of Corona Guideline
कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

By

Published : Jul 18, 2020, 4:12 PM IST

भीलवाड़ा.विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में सबसे पहले कोरोना से मुक्त होकर बना भीलवाड़ा मॉडल अब शहरवासियों की लापरवाही के कारण एक बार फिर कोरोना हॉटस्पॉट बनाने की कगार पर जा रहा है. भीलवाड़ा में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. फिर भी शहरवासी कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

शहरवासी ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना ही मास्क लगा रहे हैं. यह हाल किसी एक बाजार का नहीं है, बल्कि पूरे भीलवाड़ा शहर का है. वहीं भीलवाड़ा प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से ये हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं. शहर के बाजारों में ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो कई दुकानदारों ने तो आनन-फानन में मास्क लगा लिए, वहीं कई दुकानदारों को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा. वह खुलेआम बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की खुल कर खिल्ली उड़ाते हुए नजर आए.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती धज्जियां

पढ़ें-कोरोना ब्लास्टः कोटा में सुबह की रिपोर्ट में आए 39 कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल संख्या 970

वहीं भीलवाड़ा में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 350 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें शुक्रवार को 25 मामले सामने आए और आज शनिवार सुबह कोरोना के 7 मामले सामने आए हैं. वहीं महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 41 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. दूसरी ओर महाप्रज्ञा भवन स्थित कोविड-19 केयर में 28 मरीज भर्ती हैं. वहीं इस पर भीलवाड़ा में अब तक 274 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details