राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में कोरोना केस बढ़े, प्रशासन हुआ सतर्क - corona case in bhilwara

भीलवाड़ा जिले में शनिवार को 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू के साथ कई पाबंदियां लगाई हैं. इसके साथ ही शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच भी कर रही है.

bhilwara news,  rajasthan news
भीलवाड़ा में कोरोना केस

By

Published : Apr 5, 2021, 10:52 PM IST

भीलवाड़ा.शनिवार को भीलवाड़ा जिले में 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं आज 63 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें बुजुर्ग और युवती की भी मौत हो गई. भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू के साथ कई पाबंदियां लगाई हैं. इसके साथ ही शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच भी कर रही है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट 2429 नए मामले आए सामने, 12 मरीजों की मौत

इसके साथ ही जिले में कोरोना टीकाकरण का दायरा भी भीलवाड़ा के स्वास्थ्य महकमे ने बढ़ा दिया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान ने कहा कि कोरोना संक्रमण देश में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिससे भीलवाड़ा भी अछूता नहीं है. अभी भीलवाड़ा में 96 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्र में ज्यादा फैल रहा है. रोजाना 12 सौ से 13 सौ सैंपल ले रहे हैं.

इसके साथ ही मुख्य फोकस कोरोना वैक्सीनेशन पर है. अब तक शहर में 22 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. 87 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य अभी बाकी है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर टीमें बनाई हैं. जो संक्रमित लोगों के क्षेत्र में संपर्क में आने वाले लोगों को डिटेन कर उनके सैंपल कलेक्ट कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details