राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा जिले में हुआ कोरोना ब्लास्ट, जिले में 2021 के रिकॉर्ड तोड़ 185 मामले आये सामने - 185 cases of records in bhilwara

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. जिसके चलते बुधवार को इस साल के रिकॉर्ड तोड़ 185 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

Corona blast in Bhilwara
भीलवाड़ा जिले में हुआ कोरोना ब्लास्ट

By

Published : Apr 8, 2021, 3:08 AM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. जिसके चलते बुधवार को इस साल के रिकॉर्ड तोड़ 185 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यह वह 2050 लोग हैं, जिन्होंने कोविड 19 जांच करवाई थी. पिछले दिनों की बात की जाए तो अप्रैल की महीने की शुरुआत से अब तक 589 कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ गए हैं.

अब तक कोरोना संक्रमण 13 हजार 602 सामने आ गए हैं और 12 हजार 282 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जहां पहले कोरोना का आंकड़ा गिर रहा था, तो अब दोबारा कोरोना की दूसरी लहर रफ्तार पकड़ने लगी है. भीलवाड़ा जिले में इस माह के पहले दिन 1 अप्रैल को 1099 जांच कराने वालों में से 51, 2 अप्रैल को 1164 में से 26, 3 अप्रैल को 717 में से 71, 4 अप्रैल को 564 में से 96 व 5 अप्रैल को 810 जांच कराने वालों में से 63, 6 अप्रैल 1515 लोगो की जांच रिपोर्ट में 97 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं, भीलवाड़ा में कोरोना का रिकॉर्ड तोड़ 185 मरीज सामने आए हैं. यहां कोरोना संदिग्धों सहित कुल 87 मरीज भर्ती है.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 2801 नए मामले, 12 की मौत

आज भीलवाड़ा में इन क्षेत्रों में आए मरीज...

भीलवाड़ा जिले में आसींद क्षेत्र के 5, बनेड़ा के 7, बापू नगर के 21, चपरासी कॉलोनी के 8, चंद्रशेखर आजाद नगर के 11, गुलाबपुरा के 13, जहाजपुर के 4, काशीपुरी के 14, कोटड़ी के 7, मांडल के 11, मांडलगढ़ के 10, पुर का 1, रायपुर के 9, सांगानेरी गेट के 7, सहाड़ा के 10, सांगानेर के 9, शाहपुरा के 7, शास्त्री नगर के 13, सुभाष नगर के 11, सुवाणा के 7 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details