राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की दुकान बंद करवाने की कोशिश - किसानों का विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा में भारत बंद का असर मिलाजुला देखने को मिला. शहर के आजाद चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा दुकान बंद करवाने की कोशिश की गई. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की है.

bhilwara news, bharat band
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की दुकान बंद करवाने की कोशिश

By

Published : Dec 8, 2020, 6:22 PM IST

भीलवाड़ा.जिले मेंभारत बंद का असर मिलाजुला देखने को मिला है. शहर के आजाद चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दुकान बंद करवाने की कोशिश की गई. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की. दोनों पक्ष के समर्थकों में बढ़ती बहस को देखते हुए मौके पर सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह नरूका और कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी पुलिस जाब्ता के साथ पहुंचे और दोनों को समझा कर मामला शांत करवाया.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की दुकान बंद करवाने की कोशिश

केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को भारत बंद किया गया है. वहीं बंद को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे. इस दौरान बाजार खुलते ही अधिकतर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिया. बाजार खुलने के करीब एक घंटे बाद वाहनों पर सवार होकर राजनैतिक दलों एवं संगठनों के कार्यकर्ता प्रतिष्ठान बंद कराने पर भी आए, लेकिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खुले हैं. वहीं आमजन भी प्रतिदिन की तरह आवागमन करते नजर आए. शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहे, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो.

यह भी पढ़ें-किसानों के भारत बंद का राजस्थान में असर, अजमेर में बंद दिखे बाजार

व्यापारी तूफान कुमार संचेती ने कहा कि कृषि बल के विरोध में वह भारत बंद का समर्थन नहीं करता है. भीलवाड़ा में भारत बंद के चलते प्रतिष्ठान बंद करवाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता आए थे, जिनमें से सभी कार्यकर्ता ही थे, कोई किसान व्यक्ति नहीं था. उन्होंने कहा कि इस दौरान कार्यकर्ता दुकान बंद करवा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details