भीलवाड़ा.जिले मेंभारत बंद का असर मिलाजुला देखने को मिला है. शहर के आजाद चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दुकान बंद करवाने की कोशिश की गई. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की. दोनों पक्ष के समर्थकों में बढ़ती बहस को देखते हुए मौके पर सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह नरूका और कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी पुलिस जाब्ता के साथ पहुंचे और दोनों को समझा कर मामला शांत करवाया.
केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को भारत बंद किया गया है. वहीं बंद को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे. इस दौरान बाजार खुलते ही अधिकतर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिया. बाजार खुलने के करीब एक घंटे बाद वाहनों पर सवार होकर राजनैतिक दलों एवं संगठनों के कार्यकर्ता प्रतिष्ठान बंद कराने पर भी आए, लेकिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खुले हैं. वहीं आमजन भी प्रतिदिन की तरह आवागमन करते नजर आए. शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहे, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो.