भीलवाड़ा.ईडी की ओर से कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद रविवार को कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सहाड़ा से कांग्रेस विधायक गायत्री त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठी नहीं है जबकि मोदी की सरकार झूठी व अंधी (Congress MLA targets BJP) है. इसीलिए नरेंद्र मोदी व अमित शाह के इशारे पर हमारे राजनेताओं को ईडी में फंसाया जा रहा है. भाजपा को हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री गहलोत ने करारी शिकस्त दी है.
हाल ही में ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है. उसके बाद देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता, भाजपा व ईडी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. त्रिवेदी ने कहा कि सोनिया व राहुल को मोदी सरकार के इशारे पर फंसाया जा रहा है. यह सरासर गलत है. 1947 में कांग्रेस पार्टी ने ही अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला. सोनिया गांधी का पूरा परिवार देश को आजाद करवाने के लिए शहीद हुआ था. तभी देश आजाद हुआ.