भीलवाड़ा. मांडल विधायक रामलाल जाट ने करेड़ा क्षेत्र के राजस्व गांव खटाना का बाडिया व चानेसन गांव के समीप खारी नदी पर किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत की, जहां कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. विधायक जाट ने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार कोरोना काल में कृषि से संबंधित तीन कानून लाई है, इन कानूनों को लेकर किसी सदन में बहस तक नहीं की गई. इन कानूनों से किसान का भला नहीं होने वाला.
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से किसान धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ वार्ता के नाम पर समय बर्बाद कर रही है. इस सर्दी में किसानों का दर्द भी नहीं समझ रही. वहीं जाट ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. अंत में कीड़ीमाल पंचायत के राजस्व गांव खटाना का बाडिया व चानेसन लीडर निर्माण की घोषणा की, जिसमें अनुमानित राशि 10 करोड़ का खर्चा बताया गया. कीड़ीमाल सरपंच शिला देवी गुर्जर ने संबोधित करते हुए पंचायत में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी. वहीं आयोजन में आए ग्रामीण तथा पंचायत के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया.