राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आधुनिक तकनीक से करें पशुपालन, रोजगार के लिए नहीं भटकना पड़ेगा: रामलाल जाट

मांडल विधायक और भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट ने युवाओं से अपील की है कि वे पशुपालन से जुड़ें और आधुनिक तकनीक के साथ काम कर अच्छा मेहनताना कमाएं. इससे उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ईटीवी भारत से बातचीत में जाट ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर भी बात की.

रामलाल जाट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भीलवाड़ा डेयरी , Congress MLA Ramlal Jat , Bhilwara dairy chairman
रामलाल जाट की अपील

By

Published : Oct 19, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 10:48 PM IST

भीलवाड़ा.मांडल से विधायक और भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट ने आज हुरडा पंचायत समिति के गागेडा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में गांव के होनहार पशुपालकों को बोनस वितरित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आसींद विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी है. इसलिए आधुनिक नवाचार के साथ नई तकनीकी से पशुपालन करें, जिससे अच्छा मेहनताना मिल सके.

रामलाल जाट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पशुपालकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा तोहफा देते हैं. पशुपालकों को नई तकनीकी के साथ पशुपालन का करना चाहिए. इसमें युवाओं को भी जोड़ें, जिससे उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब की लड़कियां पदक लेकर आ रही हैं. एक तरफ हरियाणा व पंजाब और दूसरी तरफ पूरा देश है. इसलिए मुख्यमंत्री ने 'खेलो ओलंपिक गांव' योजना चलाई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी युवा खेल के प्रति आगे बढ़ सकें.

भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट से खास बातचीत

पढ़ें:भीलवाड़ा में दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार लुटेरों ने बैंक से पैसे निकाल कर लौटे व्यक्ति से छीने 5 लाख रुपए

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा डेयरी देश की अग्रणी डेयरियों में से एक है. जहां प्रतिमाह 40 करोड़ रुपए का भुगतान पशुपालकों को किया जाता है. यह मनरेगा व अन्य औद्योगिक इकाइयों से कई गुना ज्यादा है. भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक संघ की गुणवत्ता के कारण ही राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने 5 लाख का पारितोषिक दिया था. डेयरी में पारदर्शिता के लिए प्रत्येक पशुपालक के खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जाता है. देश के 280 दुग्ध संघों में से केवल यहां ही ऐसी व्यवस्था है.

पढ़ें:भीलवाड़ा में मोबाइल लूट और वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे

वहीं, नए कृषि कानूनों पर पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने पलटवार करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती हैं. सच्चाई यह है कि जो बाबा साहब ने कानून बनाया है, उसको पढ़कर ही राहुल गांधी बोल रहे हैं. कई विशेषज्ञ भी कृषि कानून को लेकर सवाल उठा रहे हैं. मेरा सवाल है कि क्या सब विशेषज्ञ झूठ बोल रहे हैं. राहुल गांधी किसान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहे हैं और आज भी लड़ रहे हैं. वल्लभनगर—धरियावद उपचुनाव के सवाल पर जाट ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. उसका लाभ हर किसी को मिल रहा है. इसी के चलते लोग फिर से कांग्रेस की बात कह रहे हैं.

पढ़ें:भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उड़ाया विमान, 'पायलट' को दिल्ली से लाये जोधपुर

जाट के साथ आए आसींद से पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने कहा कि आसींद विधानसभा क्षेत्र डार्क जोन में स्थित है. इसलिए यहां के किसानों को परिवार चलाने के लिए पशुपालन का काम करना होगा. कल ही मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक गाय 1 लाख 60 हजार रुपए में बिकी है, जो बहुत अच्छी किस्म की गाय थी. कार्यक्रम में हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह, गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चेतन पेशवानी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि किसान व पशुपालक मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 19, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details