राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कांग्रेसी पार्षद ने अपना निर्दलीय सभापति का नामांकन लिया वापस, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप - bhilwara congress

भीलवाड़ा नगर परिषद में सभापति के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्षद ने नाम वापस ले लिया है. संजय पेडीवाल ने दो नामांकन दाखिल किए थे. एक कांग्रेस के सिंबल पर एक निर्दलीय. उनका एक नामांकन कांग्रेस का सिंबल नहीं होने के चलते खारिज हो गया और दूसरा नामांकन उन्होंने वापस ले लिया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया.

bhilwara municipal council,  bhilwara news
भीलवाड़ा नगर परिषद

By

Published : Feb 4, 2021, 6:02 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद में सभापति के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्षद ने नाम वापस ले लिया है. संजय पेडीवाल ने दो नामांकन दाखिल किए थे. एक कांग्रेस के सिंबल पर एक निर्दलीय. उनका एक नामांकन कांग्रेस का सिंबल नहीं होने के चलते खारिज हो गया और दूसरा नामांकन उन्होंने वापस ले लिया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया.

भीलवाड़ा नगर परिषद

पढ़ें:देश के अलग-अलग हिस्सों से अलवर पहुंचे रहे किसान, कृषि कानूनों को हटाने की मांग

भीलवाड़ा नगर परिषद और जिले की छह नगरीय निकायों में सभापति और अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारों की तस्वीर आज साफ हो गई है. निर्दलीय के रूप में आज संजय पेडीवाल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में नामांकन वापस ले लिया. संजय पेडीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. कांग्रेस पार्टी भीलवाड़ा में बोर्ड बनाने जा रही है. हमारे आला नेतृत्व ने मेरे से रिक्वेस्ट किया इसलिए मैंने कांग्रेस के हित में नामांकन वापस लिया है. दबाव के सवाल पर पेडीवार ने कहा कि मेरे पर ना कोई दबाव है और ना ही कोई मुझे दबाव में ले सकता है.

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा नगर परिषद में बीजेपी और कांग्रेस किसी के भी पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह राजस्थान सरकार को अस्थिर करना चाहती है उसी तरह यहां निर्दलीय पार्षदों को खरीद रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details