भीलवाड़ा.पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन की पालना करते नजर नहीं आए. कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों द्वारा पुष्प माला लेकर नहीं पहुंचने से कई वरिष्ठ कांग्रेसियों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा.
पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया की जयंती के मौके पर शहर के सुखाड़िया सर्कल और जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भीलवाड़ा शहर के सुखाड़िया सर्कल पर कांग्रेस ने पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की.