भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा से नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी ने नामांकन दाखिल किया गया. जहां नामांकन दाखिल करने के बाद उनकी पुत्र वधू ने मांगलिक यानी गुड़ से मुंह मीठा करवाया. इस दौरान गायत्री त्रिवेदी ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान वह भावुक हो गई और कहा कि मैं मेरे पति के अधूरे सपने को पूरा करूंगी.
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली के समक्ष नामांकन दाखिल किया. जहां कोरोना से कांग्रेस की विधायक स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया था. ऐसे में यहां उपचुनाव होने जा रहे हैं, जहां कांग्रेस आलाकमान ने कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है.
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि के कांग्रेस आलाकमान ने मुझ पर भरोसा किया है, उस पर में खरा उतरूंगी. केंद्र सरकार ने जो वर्तमान में महंगाई बढ़ा रखी है, हम उन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. साथ ही वह अपने पति को याद करने के दौरान भावुक हो गईं और आंखों में आंसू छलक पड़े. उन्होंने कहा कि मैं मेरे पति के अधूरे सपने को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पूरा करूंगी.