भीलवाडा. नगर परिषद ने पुर कस्बे की एक कच्ची बस्ती में 3 दिन पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में बस्ती के कई मकानों तो हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाने से प्रभावित परिवारों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा से गुहार लगाई है. सोमवार को प्रभावित लोग कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए और सरकार से मदद की गुहार लगाई.
मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने नगर परिषद की कार्रवाई और इसे अंजाम देने वाले अफसरों को कटघरे में खड़ा कर दिया. कहा कि भाजपा के नगर परिषद सभापति और कुछ अधिकारी पैसे कमाने के चक्कर में गलत काम कर रहे हैं. हम उनके मंसूबे सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आरोपी अफसरों को जिला बदर किया जाएगा.
भीलवाड़ा नगर परिषद की कार्रवाई से प्रभावित परिवारों का कहना है कि 3 दिन से उनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. रामपाल शर्मा ने कहा कि परिषद की कार्रवाई से 50 परिवार प्रभावित हुए हैं, ये लोग बेघर हो गए हैं. नगर परिषद के भाजपा सभापति ने लोगों को बेघर कर दिया.
पढ़ें- मंत्री जी ! PTET करवाने का क्रेडिट तो ले लिया, अब जरा विकास के लिए राशि भी दिलवा दो...