भीलवाड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल की शनिवार को लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. उनके देहांत के बाद भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन में शोक की लहर छा गई. जिले की समस्त भाजपा के राजनेताओं और पदाधिकारियों ने संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि दुख की बात है कि आज हमारे भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेता, पूर्व सेना के मेजर और भारत के पूर्व विदेश, रक्षा और वित्त मंत्री रहे जसवंत सिंह जसोल का निधन हो गया है. हम उनको श्रद्धांजलि देते हैं.